सहारनपुर (नानौता)। नानौता-देवबंद मार्ग पर देवबंद की ओर से आ रही यूपी रोडवेज की बस जैसे ही नानौता थाना क्षेत्र में पहुंची तो घने कोहरे के चलते सामने से आ रही है ट्रैक्टर-ट्रॉली बस चालक को दिखाई नहीं दी।
अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली सामने आने पर बस चालक द्वारा बस के ब्रेक लगाते हुए एक साइड में किया गया, जिससे बस सड़क किनारे खाई में उतर गई और पलटने से बाल बाल बची।
इससे सवारियों में चीख पुकार मच गई। आसपास काम कर रहे लोगों ने बस में फंसे सभी 15 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।