शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में स्कूली छात्रों की मौत का सफर तय करते हुए एक भयावह तस्वीर देखने को मिली है। जहा कई स्कूली छात्र पीठ पर बस्तर लादे हुए अपनी जान हथेली पर रखकर बस के पीछे लटककर स्कूल जाते दिखाई दे रहे हैं। जिसका जिम्मेदार कहीं ना कहीं अनुचित यातायात व्यवस्था न होने को ठहराया जा सकता है। वही वहीं परिवहन विभाग की भी यह एक बड़ी लापरवाही है। क्योंकि अगर इस दौरान कोई हादसा हो जाए तो आखिरकार जवाब देही किसकी होगी।
मुज़फ्फरनगर में आर्मी के जलते ट्रक से जान बचाने को कूदे सेना के जवान की अस्पताल में दुखद मौत
आपको बता दें पूरा मामला थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मोहल्ला रेलपार स्थित बाईपास का है। जहाँ बस के पीछे लटक कर सफर कर रहे कुछ स्कूली छात्रों की वीडियो वायरल हो रही है. क्योंकि वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल की यूनिफॉर्म पहरे हुए और पीठ पर स्कूली बैग लटकाए हुए कुछ स्कूली छात्र चलती हुई एक प्राइवेट बस के पीछे लटके हुए हैं और बस सड़क से गुजर रही है।
जेवर के किसानों का मुआवजा 1200 रुपये वर्ग मीटर बढ़ा,योगी बोले- अंधकार में डूबा जेवर अब चमकने को तैयार
वही उक्त तस्वीर अभिभावकों को भयभीत करने वाली है। साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लगने वाली है। क्योंकि अगर इस दौरान कोई हादसा हो जाए तो परिणाम गंभीर हो सकते हैं।