Thursday, December 19, 2024

जीत के बाद ट्रंप के घर किसने भेजा ‘रोबोट डॉग’, करेगा ये काम

वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो बंगले की सुरक्षा को और भी हाईटेक बना दिया गया है। राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद, उनके आवास पर अत्याधुनिक सैन्य तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसमें एक रोबो डॉग की तैनाती भी शामिल है। यह रोबोट डॉग अब ट्रंप के बंगले के आस-पास गश्त करता है और आने-जाने वालों पर नजर रखता है। एक वायरल वीडियो में यह रोबोट डॉग बगीचे में घूमते हुए देखा गया, जो बोस्टन की एक कंपनी ने विकसित किया है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में बिना मंजूरी खेत में लगा दिया था विद्युत टॉवर, नहीं दिया मुआवजा, डीएम हाईकोर्ट में तलब

 

 

 

इस सुरक्षा उपाय की अहमियत इस तथ्य से और बढ़ जाती है कि ट्रंप पर चुनाव प्रचार के दौरान एक फायरिंग हो चुकी थी, जिसमें वह घायल हो गए थे, हालांकि वह बाल-बाल बच गए थे। अब, राष्ट्रपति के रूप में उनकी यह दूसरी पारी होगी। इस बार के चुनाव में उन्होंने डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को हराया और 20 जनवरी 2025 को शपथ ग्रहण के बाद वह आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारियाँ संभालेंगे।

 

 

भाजपा के ‘बंटोगे तो कटोगे’ पर कांग्रेस का हमला, राहुल ने कहा-‘जातिगत जनगणना को रोकने का प्रयास कर रहे पीएम’

 

 

 

वहीं, अमेरिका में 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करने से जुड़े मामले की सुनवाई भी चल रही है। ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव परिणामों को पलटने की साजिश रची और अपने मार-ए-लागो एस्टेट में खुफिया दस्तावेजों को अवैध रूप से रखा। हाल ही में, अभियोजकों ने कहा कि वे इस मामले में सही कदम उठाने के लिए समय चाहते हैं, जिसके बाद जज ने सुनवाई की समयसीमा को रद्द कर दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय