लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने बस में सवार स्कूली बच्चों और आकांक्षा समिति के कर्मचारियों से मुलाकात की और बस के अंदर जाकर भी इसे देखा। इस बस को पर्यावरण के लिए लाभकारी बताते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि महिलाओं को प्रत्येक शनिवार को हेरिटेज टूर मुफ्त में कराई जाएगी। इसके साथ ही डबल डेकर बस में यात्रा करने वाली महिलाओं को मास्टर ट्रांसपोर्ट कार्ड (एमएसटी) पर 50 प्रतिशत छूट देने का भी ऐलान किया।
मुज़फ्फरनगर में बिना मंजूरी खेत में लगा दिया था विद्युत टॉवर, नहीं दिया मुआवजा, डीएम हाईकोर्ट में तलब
मुख्यमंत्री ने इस बस सेवा को राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में भी लागू करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि यह डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस न केवल यातायात को बेहतर बनाएगी, बल्कि पर्यावरण की दृष्टि से भी एक सकारात्मक कदम है।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने आकांक्षा हाट में आयोजित प्रदर्शनी का भी दौरा किया, जिसमें महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी कारीगरी और हुनर का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में वाराणसी और बरेली की दस्तकारी, टेराकोटा के आभूषण, कुशीनगर और सहारनपुर की नक्काशी समेत 12 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए थे।
‘स्व. मुलायम सिंह को भी कष्ट हो रहा होगा’, सपा-कांग्रेस के गठजोड़ पर सीएम योगी का तंज
मुख्यमंत्री ने आकांक्षा समिति द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए मजाक में कहा कि आकांक्षा द्वारा बनाए जाने वाले नमकीन उत्पादों का सबसे बड़ा ग्राहक मुख्यमंत्री कार्यालय है। उन्होंने बुंदेलखंड में डेयरी उद्योग से जुड़ी 71,000 महिलाओं के समूह की भी सराहना की, जो महिला स्वावलंबन का बेहतरीन उदाहरण है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही लखनऊ में हिन्दुजा ग्रुप का प्लांट शुरू होगा, जिससे रोजगार के अवसर सृजित होंगे और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।
स्विच मोबिलिटी कंपनी द्वारा लाए गए डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस में 36 यात्री ऊपर और 30 यात्री नीचे बैठ सकेंगे। इस बस में सुरक्षा के लिए चार कैमरे और आठ पैनिक बटन लगाए गए हैं। लखनऊ में इस समय 60 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है।
इस बस सेवा के किराए की जानकारी भी दी गई, जिसमें विभिन्न मार्गों के लिए किराए का निर्धारण किया गया है:
- कमता से हुसड़िया तक: 20 रुपये
- श्री अटल बिहारी बाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तक: 25 रुपये
- सूडा ऑफिस: 25 रुपये
- अवध शिल्पग्राम: 30 रुपये
- उत्तरेटिया: 35 रुपये
- रमाबाई मैदान: 40 रुपये
- ट्रांसपोर्ट नगर: 40 रुपये
- हवाई अड्डा मोड़: 45 रुपये
इस प्रकार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कदम को शहर की सार्वजनिक परिवहन सेवा को और बेहतर बनाने और पर्यावरणीय संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।