गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह ने मधुबन बापूधाम योजना में पहुंचकर किसानों की समस्याओं को सुना। मधुबन बापूधाम योजना में 281.00 एकड़ से प्रभावित कृषकों की अपनी समस्याएं हैं।
इन समस्याओं का कैसे हल निकाला जा सकता है इसके बारे में जीडीए सचिव ने उनके साथ बैठकर विस्तृत रूप से चर्चा की है। मौके पर सचिव राजेश कुमार सिंह के अलावा आलोक रंजन अधिशासी अभियंता/प्रभारी जोन तीन, निशांत चंद्र सहायक अभियंता, दीप्ती चौहान के अलावा सहायक अभियंता और अभियंत्रण अनुभाग की टीम और किसानों की तरफ से सुदेश पाल सिंह, योगेश कुमार और अन्य उपस्थित रहे।
बैठक सदरपुर के सामुदायिक केंद्र के प्रांगण में हुई। जीडीए की टीम ने सामुदायिक भव के ठीक सामने स्थित तालाब का भी निरीक्षण किया। जीडीए सचिव ने निर्देश दिए कि तालाब की सफाई के लिए नगर निगम से पत्राचार किया जाए। उन्होंने जीडीए की ओर से तालाब की टिेनिंग वॉल बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार कराए जाने की बात किसानों से कही। जीडीए सचिव ने किसानों की समस्याओं को सुनकर उनको शीघ्र ही निस्तारित करने की बात कही।