Sunday, April 27, 2025

पीडीए का मतलब प्रोडक्शन ऑफ दंगाई एवं अपराधी- योगी

अंबेडकर नगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीडीए की एक नयी व्याख्या की। मुख्यमंत्री योगी कटेहरी विधान सभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए की बात तो करती है लेकिन इनका पीडीए प्रोडक्शन ऑफ दंगाई और अपराधी है।

मुज़फ्फरनगर में बिना मंजूरी खेत में लगा दिया था विद्युत टॉवर, नहीं दिया मुआवजा, डीएम हाईकोर्ट में तलब

 

[irp cats=”24”]

विपक्ष पर हमलावर योगी ने कहा कि याद कीजिए प्रदेश का जितना भी बड़ा अपराधी और माफिया होगा, जितना बड़ा दंगाई होगा, वह समाजवादी पार्टी के प्रोडक्शन हाउस का ही हिस्सा होगा। याद कीजिए यही क्षेत्र है, खान मुबारक भी इन्हीं का शागिर्द था। मुख्तार अंसारी इनका शागिर्द था और अतीक अहमद भी इनका शागिर्द था। जिन्होंने गरीबों को लूटा और कमजोरों की जमीनों पर कब्जा किया। संपत्ति पर कब्जा करके सामाजिक ताने बाने को छिन्न भिन्न किया।

 

भाजपा के ‘बंटोगे तो कटोगे’ पर कांग्रेस का हमला, राहुल ने कहा-‘जातिगत जनगणना को रोकने का प्रयास कर रहे पीएम’

जब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आई तो इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई। किसी अपराधी पर कार्रवाई होती है तो समाजवादी पार्टी को बड़ी पीड़ा होती है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की नौ विधान सभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आज उत्तर प्रदेश में तीन जिलों के दौरे पर निकले हैं। अंबेडकर नगर के बाद वह मीरजापुर और प्रयागराज भी जाएंगे, वहां भी चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय