जानसठ। तहसील क्षेत्र की एक महिला ने शादीशुदा होते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने पति का मृतक के नाम से आय प्रमाण पत्र बनवा लिया और सरकारी लाभ ले लिया। गांव निवासी एक व्यक्ति ने तहसीलदार जानसठ को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर प्रमाण पत्र निरस्त कराने की मांग की है।
मंगलवार को तहसील क्षेत्र के गांव किशनपुर निवासी महिला शबाना पत्नी हाशिम वर्तमान में गांव किशनपुर में रह रही है, जिसके पूर्व पति मो0 शाहिद की लगभग 15 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी हैं उसके बाद शबाना ने सन 2012 में ग्राम कसौली ब्लॉक चरथावल में एक अन्य व्यक्ति से शादी कर ली, उसके बाद 2018 में शबाना तलाक ले चुकी है, उसके बाद सन् 20 22 में शबाना हाशिम की पत्नी बनकर ग्राम किशनपुर में रह रही है, जिसने अपने सबसे पुराने पति मो. शाहिद को मृत दर्शाते हुए आय प्रमाण पत्र बनवा लिया, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान हो सके।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह इस फर्जी प्रमाणपत्र से विधवा अनुदान भी प्राप्त कर चुकी है। शिकायतकर्ता ने शबाना का आय प्रमाण पत्र फर्जी बताते हुए निरस्त कराने की मांग की है। [ फोटो प्रतीकात्मक ]