बिजनौर। बिजनौर लोकसभा के भाजपा व रालोद के प्रत्याशी चंदन चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती यशिका चौहान ने जनसंपर्क किया और पति के लिए वोट मांगी।
भाजपा व रालोद के प्रत्याशी चंदन चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती यशिका चौहान ने बिजनौर लोकसभा अंतर्गत बिजनौर विधानसभा के लायकपुरी, देवीदास वाला, शेखुपुरा और हुसैनपुर में जनसम्पर्क कर नल के चुनाव चीन के पक्ष में आशीर्वाद मांगा और हजारों वोटरों से भाजपा लोकदल के देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने आने वाली 19 अप्रैल को नल के चुनाव चीन पर बटन दबाकर चंदन चौहान को जिताने का आह्वान किया।