मेरठ। गुजरात के बहरूच जनपद के जंबूसर निवासी चौहान पंकज कुमार बहादुरशीं एक इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। वह कंपनी के कार्य से मेरठ आए थे। भैसाली बस अड्डे के सामने होटल में ठहरे थे। होटल के पास स्थित एटीएम से वह रुपये निकालने गए थे।
उन्होंने दो हजार रुपये निकाले और वापस होटल चले गए। इसके बाद उनके मोबाइल पर एटीएम के जरिए धन निकासी के मेसेज आने लगे। आरोप है कि किसी व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से करीब 60 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर सदर बाजार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।