फतेहपुर। जिले में लगभग 5 सालों से तैनात महिला सिपाही ने रविवार देर रात पंखे में रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली। मृतका के रिश्तेदार ने थाना के एसएसआई को फोन पर सूचना दी कि आपके थाने में तैनान महिला कोई गलत कदम उठाने जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर थाना अध्यक्ष व एसएसआई मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि अंदर से दरवाजा बंद है। किसी तरह दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो महिला सिपाही का शव फंदे से लटकता मिला।
जिसके बाद सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकार थरियांव और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी। थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।