Sunday, December 22, 2024

गाजियाबाद में आरआरटीएस स्टेशन से कूदकर जान देने वाले छात्र का मोबाइल पुलिस ने कब्जे में लिया

गाजियाबाद। मुरादनगर में नमो भारत रैपिड रेल स्टेशन परिसर से शनिवार को बीटेक के छात्र ने कूदकर जान दे दी थी। मामले में पुलिस आत्महत्या का पता लगानेे के लिए छात्र के मोबाइल का डेटा जांच रही है।

 

हरियाणा बहादुरगढ़ के झज्जर निवासी केशव मोदीनगर स्थित एसआरएम संस्थान में बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र था।

 

शनिवार दोपहर तीन बजे केशव ने मुरादनगर नमो भारत रैपिड रेल स्टेशन कूदकर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक 45 फीट की ऊंचाई से कूदने वाले छात्र का मोबाइल भी क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में लिया है।

 

पुलिस का कहना है कि छात्र के मोबाइल का डेटा रिकवर करने की कोशिश की जाएगी। जिससे पता लग सके कि छात्र के आत्महत्या के पीछे क्या कारण है। वहीं, कॉलेज खुलने पर छात्र के बारे में जानकारी एकत्र की जाएगी। परिजन छात्र का शव हरियाणा ले गये। एसीपी का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय