मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र रुड़की रोड डॉक्टर के गलत ऑपरेशन के चलते एक महिला की मौत हो गई। महिला मरीज की मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र में रुड़की रोड पर स्थित इंडियन हास्पिटल में सोनी पत्नी राहुल को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था, जहां डिलीवरी के दौरान चिकित्सक की लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गई। डॉक्टर की लापरवाही के चलते डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो जाने पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया।
पुलिस ने एक शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान हंगामा हुआ, जिसके कारण वहां मौजूद चिकित्सक भाग गया। इसके अलावा, सीएमओ (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) कार्यालय से एक टीम भी जांच के लिए पहुंची और उन्होंने अस्पताल की मान्यता से संबंधित दस्तावेजों की जांच की।