गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के गौर ग्रीन चौराहे पर शुक्रवार रात सवा दो बजे चालक को नींद की झपकी आने से टाटा-710 मालवाहक पलट गया। हादसे में वाहन की चपेट में आने से महिला मीना (26) पत्नी निपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान आज महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दिल्ली के ओखला फेज-1 निवासी वाहन चालक कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि मीना पत्नी निपेंद्र निवासी मंगूपुरा जिला अमरोहा अभयखंड चौकी क्षेत्र के गौर ग्रीन चौराहे के पास सड़क किनारे दवाखाना लगाती थीं। बृहस्पतिवार रात में वह कैंप में सो रही थी। रात में दो बजे करीब चालक दिल्ली की तरफ हाईवे होते हुए कनावनी जा रहा था। सवा दो बजे चालक ने गौर ग्रीन चौराहे के पास वाहन मोड़ा तो अचानक उसे नींद की झपकी आ गई और वाहन पलट गया।
हादसे में फुटपाथ पर सो रहीं मीना गंभीर रूप से घाल हो गईं। हादसे की आवाज सुनकर अन्य वाहन चालक रुके और पुलिस की मदद से महिला को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान आज महिला ने दम तोड़ दिया।