नोएडा । घर बैठे पार्ट टाइम जाब का झांसा देकर साइबर ठग ने एक महिला से 17 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता को होटल-रेस्टोरेंट रिव्यू और रेटिंग का काम दिया। इसके बाद प्रीपेड टास्क कराकर विभिन्न खातों में धनराशि ट्रांसफर कराई। पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की स्वेता पांडेय ने नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर अपराध थाने में दर्ज कराई एफआइआर में बताया कि 19 मार्च को उनके वाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया। जिसमें पार्ट टाइम जाब का आफर था।
होटल और रेस्टोरेंट का रिव्यू और रेटिंग देने का काम दिया गया। महिला ने खुद को सहारा बैंक का एचआर बताया।इसके बाद महिला ने टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर प्रीपेड टास्क दिए। जालसाजों ने झांसे में लेकर धीरे-धीरे करके 15 बार में 17 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद महिला काे ग्रुप से बाहर कर दिया। साइबर अपराध थाना प्रभारी रीता यादव का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।