Wednesday, January 22, 2025

मेरठ में महिला एआरटीओ पर पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश,चार हिरासत में

मेरठ। मेरठ एआरटीओ प्रीति पांडेय पर चेकिंग के दौरान ट्रक चढ़ाने की कोशिश की गई। लाठी—डंडों से लैस दर्जनों लोगों ने हमला बोल दिया। इस दौरान एआरटीओ की सरकारी गाड़ी के ड्राइवर को कॉलर पकड़कर बाहर खींचा और महिला एआरटीओ का मोबाइल भी छीन लिया। महिला एआरटीओ प्रीति पांडेय ने दौराला थाना में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में आर्मी के जलते ट्रक से जान बचाने को कूदे सेना के जवान की अस्पताल में दुखद मौत

 

 

महिला एआरटीओ प्रीती पांडेय ने बताया कि दौराला के पास मसूरी रोड पर चेकिंग कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने एक ओवरलोड ट्रक को रोका तो चालक ने उसकी गति तेज कर दी और मौके से फरार हो गया। एआरटीओ ने अपनी टीम के साथ ट्रक का पीछा किया। इस दौरान चालक ने आरटीओ प्रवर्तन टीम के ऊपर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद दो दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी डंडों से लैस होकर एआरटीओ और उनकी टीम को घेर लिया।

 

मुज़फ्फरनगर में सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव में 349 अधिवक्ताओं ने किया मतदान, मतगणना आज

 

 

इसके बाद गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी। लोगों ने एआरटीओ के साथ अभद्रता की। लोगों ने एआरटीओ के ड्राइवर और उनके स्टाफ के साथ मारपीट की। उन्होंने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और बाकी की तलाश की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!