देवबंद। निवेशकों और फाइनेंस कंपनी मालिकों के बीच पुलिस के समक्ष लिखित समझौता हो गया। जिसके बाद फाइनेंस कंपनी में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये हड़पने वाले कंपनी मालिकों को पुलिस ने छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार निवेशकों को उनकी रकम थोड़ी-थोड़ी कर लौटने की शर्त पर लिखित समझौते के बाद कोतवाली में चल रहा हाईवोल्टेज ड्रामा समाप्त हुआ।
देवबंद नगर के मोहल्ला खानकाह मदनी रोड पर फिन्सटेक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिकों ने निवेशकों की मोटी रकम हड़प कर ली। जिसको लेकर कोतवाली में घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा चला।
मालिकों ने कंपनी को दिवालिया घोषित कर दिया। जिसके बाद दिल्ली, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, रामपुर और कई शहरों से निवेशक देवबंद पहुंच गए। लंबे समय तक कंपनी मालिकों और निवेशकों के बीच तीखी नोकझोंक होती रही। आखिरकार पुलिस की मध्यस्थता में निवेशकों और कंपनी मालिकों के बीच लिखित में समझौता हुआ। जिसमें तय हुआ कि अगले माह से कंपनी मालिक निवेशकों को थोड़ी थोड़ी रकम मय ब्याज के वापस करेंगे। जिस पर दोनों पक्षों की सहमति बनी। बाद में पुलिस ने कंपनी मालिकों को छोड़ दिया।