Thursday, April 24, 2025

शामली में बत्तीसा खाप के चौधरी बाबा सूरजमल की तेरहवीं पर यज्ञ और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

शामली। गढीपुख्ता क्षेत्र के गॉव भैंसवाल में बत्तीसा खाप के चौधरी बाबा सूरजमल की तेरहवी पर सर्वप्रथम विधि विधान पूर्वक हवन किया गया। जिसमें परिजनो,भाकियू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने व कैराना सांसद प्रदीप चौधरी आदि सभी खापो के चौधरीयो ने हवन में आहुती दी। इसके बाद भाकियू किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल थाना भवन विधायक अशरफ अली खान, रालोद राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व विधायक राव वारिश अली, कैराना लोकसभा प्रत्याशी सपा नेत्री इकरा हसन आदि खाप के चौधरीयो ने चौधरी बाबा सुरजमल के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

इसके बाद रसम पगड़ी का आयोजन किया गया। जिसमें चौधरी बाबा सूरजमल के पुत्र चौधरी शोकिंदर को भाकियू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश टिकैत एंव खाप चौधरीयो ने सामूहिक रूप से पगड़ी बांधी। इसी अवसर पर भाकियू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी नरेश टिकट का कहा चौधरी बाबा सूरजमल ने हमेशा किसान आंदोलन में भाग लेकर किसानों की लडाई लडी है । वे समाज खाप के चौधरी के साथ साथ किसान संगठन की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। चौधरी महेंद्र टिकट के साथ काफी आंदोलन में रहे। उन्होंने अपने जीवन में अच्छे-अच्छे फैसले किये हैं। सच्चाई के साथ निडर होकर काम किया है।वही चौधरी नरेश टिकैत ने पररिजनो को मिलकर स्तांवना दी।

 

[irp cats=”24”]

वही सभी प्रवक्तोओ ने कहा बतीसा खाप के चौधरी बाबा सूरजमल ने हमेंशा किसनों की लड़ाई ईमानदारी के साथ लड़ी है। उनकी समझ में छवि अच्छी थी। किसानो एंव समाज में बाबा सूरजमल की कमी काफी खलेगी। वहीं उन्होंने कहा चौधरी शोकिंदर को जो सीख बाबा सूरजमल से मिली है इसी तरह किसान एवं समाज के हित के लिए काम करने की बात करने की बात कही है।

इस दौरान चौ0 नरेश टिकैत-राष्ट्रीय थाना भवन विधायक रालोद शरफ अली खान, कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल,कपिल खाटीयान-प्रदेश उपाध्यक्ष भाकियू विजय कौशिक-प्रदेश महासचिव रालोद,तिरसपाल मलिक-पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष योगेंद्र चैयरमेन- क्षेत्रीय अध्यक्ष हस्तिनापुर रालोद,ऋषिराज राझड पूर्व जिला अध्यक्ष रालोद,राजन जावला, उमेश कुमार जिला पंचायत सदस्य,नवीन राठी-मण्डल अध्यक्ष भाकियू सहारनपुर,मैनपाल चौहान-राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाकियू रामपाल-ब्लॉक प्रमुख ,इकरा हसन-गठबंधन प्रत्याशी कैराना लोकसभा,कविता चौधरी-जिलाध्यक्ष महिला (भाकियू टिकैत ),रण कुमार-राष्ट्रीय अध्यक्ष सनातन हिन्दू रक्षा दल ,सोराम सिंह-जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी,चौधरी राजेंद्र सिंह मलिक गठवाला खाप, योगेश चेयरमैन राधे, चौधरी चरण सिंह लिसाढ, चौधरी देवेंद्र सिंह मंत्री बतीसा खाप आदि सभी खापो के चौधरी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय