Monday, April 14, 2025

देवबंद: सैनी समाज के खंडहरनुमा मंदिर में यज्ञ-हवन, यशवीर महाराज ने सौंदर्यकरण की मांग

देवबंद। अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार आज मुजफ्फरनगर के बघरा स्थित योग साधना आश्रम के पीठाधीश्वर यशवीर महाराज देवबंद के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मोहल्ला बैरून कोटला में स्थित सैनी समाज के खंडहरनुमा मंदिर में यज्ञ-हवन करने पहुंचे। इस दौरान बड़ी तादाद में मोहल्ला बैरून कोटला, पठानपुरा, रेती चौक, मोहल्ला किला आदि स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहा।

सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या, बदमाश फरार

यशवीर महाराज ने करीब  दो घंटे तक बैरून कोटला स्थित शिव मंदिर में अपने साथियों के साथ पूजा और हवन यज्ञ किया। इस दौरान स्वामी यशवीर महाराज ने योगी सरकार से मंदिर का सौंदर्यकरण कराने की मांग की। यशवीर महाराज ने पिछले दिनों एक वीडियो बयान जारी कर कहा था कि देवबंद की मुस्लिम आबादी बैरून कोटला में स्थित खंडहरनुमा प्राचीन शिव मंदिर में नौ मार्च को हवन यज्ञ किया जाएगा। यशवीर महाराज के देवबंद पहुंचने को लेकर यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे, जगह-जगह पुलिस बल तैनात था। खासकर मोहल्ला बैरून कोटला, पठानपुरा, रेती चौक और आसपास के क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

मुज़फ्फरनगर में 21 साल बाद पूर्व चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण, जयंत बोले- योगी सरकार में किसानों की है पहले सुनवाई

हालांकि मुस्लिम मोहल्ले में मंदिर में पूजा होने के कारण मुस्लिम समाज की ओर से किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। करीब दो घंटे तक हवन यज्ञ कर यशवीर महाराज वापस लौट गए। वापस लौटते समय उन्होंने मीडिया को बताया कि आज मंदिर को जाग्रत करने का कार्य किया गया। अब निरंतर इसमें पूजा- अर्चना चलती रहेगी।

यह भी पढ़ें :  News 24 का सपा ने किया बहिष्कार, अखिलेश यादव का बड़ा बयान

बागपत में मां ने कर दी बेटी की हत्या, प्रेम प्रसंग की वजह से थी नाराज

उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से आग्रह करते है कि वह इस मंदिर पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए और इसका उद्धार कराने का कार्य करें। इस दौरान ठाकुर सुरेंद्रपाल एडवोकेट सहित अन्य लोग मौजूद रहे। मौके पर एसडीएम देवबंद युवराज सिंह, सीओ देवबंद रविकांत पाराशर और देवबंद कोतवाली प्रभारी बीनू चौधरी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान देवबंद का माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय