नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर 38ए स्थित गार्डन गैलरिया मॉल में आये दिन पार्टी करने के दौरान लोगों के बीच शराब के नशे में विवाद होता रहता है। मारपीट का ताजा मामला शनिवार देर रात का सामने आया है। गार्डन गैलरिया मॉल में स्थित एक रेस्टोरेंट में पार्टी के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि डांस करने के दौरान दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गार्डन गैलरिया मॉल में पार्टी करने आये दो पक्षों में किसी बात लेकर झगड़ा व मारपीट हो गई। उन्होंने बताया कि शान्ति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वाले 4 अभियुक्त प्रथम पक्ष मलार शर्मा पुत्र संजय शर्मा, विकास शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा तथा द्वितीय पक्ष के वसीम पुत्र युनूस तथा भूपेन्द्र चैधरी पुत्र अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या, बदमाश फरार
बता दें कि गार्डन गैलरिया मॉल एक बार फिर विवादों के कारण चर्चा में है। शनिवार को देर रात यहां नशे में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के चार लोगों में गिरफ्तार किया है। एक पक्ष गाजियाबाद तथा दूसरा पक्ष नोएडा का रहने