Monday, March 10, 2025

आईफा अवार्ड समारोह में शाहिद कपूर-करीना कपूर का हुआ आमना-सामना

मुंबई। शाहिद कपूर और करीना कपूर खान बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता हैं। वह अपनी फिल्मों को लेकर लगातार चर्चा में रहते हैं। करीना और शाहिद ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। फिल्म ‘जब वी मेट’ में उनके किरदार आज भी दर्शकों को याद हैं। दर्शकों को गीत और आदित्य की केमिस्ट्री बेहद पसंद आई।

 

सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या, बदमाश फरार

 

इसके साथ ही वे कई सालों तक रिलेशनशिप में भी रहे। हालांकि 18 साल पहले उनका ब्रेकअप हो गया था और अब हाल ही में आईफा अवार्ड समारोह में शाहिद कपूर-करीना कपूर का आमना-सामना हुआ। दोनों न केवल आमने-सामने आए, बल्कि उन्होंने एक-दूसरे को गले भी लगाया और बातचीत भी की। इस मुलाकात के बाद शाहिद कपूर की प्रतिक्रिया चर्चा में है।

मुज़फ्फरनगर में 21 साल बाद पूर्व चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण, जयंत बोले- योगी सरकार में किसानों की है पहले सुनवाई

 

शाहिद कपूर की प्रतिक्रियाआईफा अवार्ड समारोह के दौरान जब शाहिद से करीना से उनकी मुलाकात के बारे में पूछा गया तो कहा, “हमारे लिए यह कोई नई बात नहीं है… आज स्टेज पर मिले और हम लोग इधर-उधर मिलते रहते हैं। यह हमारे लिए बिल्कुल सामान्य बात है… अगर लोगों को अच्छा लगा, तो यह अच्छा है।”

आईफा अवार्ड का 25वां संस्करण इस साल जयपुर (राजस्थान) में आयोजित किया जा रहा है, जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शिरकत कर रहे हैं। शाहिद और करीना दोनों ही वास्तविक जीवन में अलग-अलग जीवनसाथी से विवाहित हैं और उनके बच्चे भी हैं। करीना, सैफ अली खान के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं और दो बच्चों की मां हैं। शाहिद को भी फिल्म इंडस्ट्री से बाहर मीरा राजपूत में अपना सच्चा प्यार मिला। दोनों की शादी के बाद उनके एक बेटा और एक बेटी हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय