Friday, April 18, 2025

स्वस्थ जीवन के लिए योग जरूरी-हरेंद्र मलिक

मुजफ्फरनगर। योगासन स्पोर्ट एलाइंस संगठन द्वारा हरि वृंदावन पैलेस में रविवार को योगासन स्पोट्र्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप में उपस्थित सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि योग के बगैर स्वास्थ्य बनाए रखना आज के समय में बहुत मुश्किल कार्य है।

योग जीवन जीने की गुणवत्ता को बढ़ाने के साथ-साथ व्यक्ति को उत्तम स्वास्थ्य व अंदरुनी शांति प्रदान करता है। एलाइंस संगठन के अध्यक्ष महामंडलेश्वर संजीव शंकर  महाराज द्वारा कहा गया कि योग किसी भी जाति-धर्म से संबंध नहीं रखता है, यह सभी के लिए समान रूप से आवश्यक है।

जिला मुजफ्फरनगर योगासन स्पॉट अलांयस की महासचिव सीमा सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों की प्रशंसा की,कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉक्टर राजीव द्वारा किया गया।  इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिजनौर लोकसभा सांसद चंदन चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती यशिका चौहान ने बच्चों को पुरस्कृत कर आशीर्वाद प्रदान किया।

योगासन स्पॉट एलाइंस संगठन के महासचिव आचार्य सुनील कुमार भीम एवं संगठन की टीम ने निर्णायको की भूमिका को निभाई। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों ने महर्षि पतंजलि के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया। सभी अतिथियों ने राष्ट्रगान करके कार्यक्रम का समापन किया।  कार्यक्रम में अलग-अलग उम्र के 153 लोगों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से परवेन्द्र दहिया, सुरेंद्र पाल आर्य, मंजू चौधरी, पंडित संजीव शंकर, कुलदीप सिंह, सीमा सिंह, अर्चना  मलिक द्वारा प्रोग्राम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉक्टर राकेश राणा, सोनिया लूथरा, अर्चना मलिक, अंकुर, सत कुमार, मोनिका अरोड़ा, पायल शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  मेरठ में सदर बाजार पुलिस ने मोबाइल चोर को तीन मोबाइ ल के साथ गिरफ्तार किया
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय