सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार 25 मई को सहारनपुर आएंगे। सीएम योगी यहां मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य का जायजा लेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बीती देर रात अचानक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम यहां आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को 11.25 बजे सरसावा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से 12.45 बजे मुख्यमंत्री मां शाकुंभरी देवी यूनिवर्सिटी के पास बनाए गए हेलीपैड पर राजकीय हेलीकाॅप्टर से पहुंचेंगे। 12:45 से सवा एक बजे तक यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह मां शाकुंभरी देवी यूनिवर्सिटी के पास बनाए हेलीपेड पर पहुंचेंगे, जहां से एक बजकर 35 मिनट पर पड़ोसी जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली तहसील के गांव तुलसीपुर में शिव गोरखनाथ मंदिर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम आने के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी सहारनपुर डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि शासन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी मिल गई है। प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।