श्री योगी मंत्रिमण्डल के सहयोगियों के साथ प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद श्रीराम भूमि परिषद में पूजन एवं श्रीरामलला विराजमान मंदिर में पूजा आदि करेंगे। मुख्यमंत्री करीब 12 बजे अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में मंत्रिमंडल की बैठक करेंगे। उनका एक घंटे का आरक्षित कार्यक्रम रखा गया है। मुख्यमंत्री अयोध्या में करीब चार घंटे रहेंगे। 12 बजे अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में मंत्रि परिषद की बैठक करेंगे।
उत्तर प्रदेश के इतिहास में श्री योगी आदित्यनाथ पहले मुख्यमंत्री होंगे जो प्रदेश की राजधानी के बाहर कैबिनेट की बैठक करने जा रहे हैं। वर्ष 2019 में अर्धकुम्भ मेला प्रयागराज में भी मंत्रिपरिषद की बैठक की गयी थी। मंत्रिमण्डल के सहयोगियों ने संगम में स्नान भी किया था। उसी की कड़ी में अयोध्या में भगवान रामलला की जन्मस्थली अयोध्या में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की राजधानी से बाहर पहली बैठक की जा रही है।
मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश सरकार के दो दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ मंत्री आ रहे हैं। मंत्रियों के अतिरिक्त सम्बन्धित विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव भाग लेंगे। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक तथा सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश भी आ रहे हैं।
अयोध्या मण्डल के मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने मंत्री परिषद (कैबिनेट) बैठक स्थल का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की गयी और सम्बन्धित तैयारियां प्रत्येक दशा में तैयार होनी चाहिये का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर/मेला अधिकारी सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त महेन्द्र कुमार सिंह, आर0एम0 संदीप कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्टे्रट अरविन्द द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी एस0पी0 गौतम, क्षेत्राधिकारी यातायात प्रमोद यादव सहित अधिकारी मौजूद थे।