Thursday, April 24, 2025

योगी के हाथों हुआ 35 परियोजनाओं का लोकार्पण व 41 का शिलान्यास, 343 करोड़ की है योजनाएं

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मानसरोवर रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में 343 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसमें 35 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 41 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

मुख्यमंत्री योगी ने निर्माण इकाई जल निगम नगरीय की 193 करोड़ 69 लाख 70 हजार रुपये की दो, यूपीआरएनएस प्रथम की 04 करोड़ 32 लाख 68 हजार रुपये की तीन और नगर निगम की 19 करोड़ 08 लाख 19 हजार रुपये की 30 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। जबकि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की 24 करोड़ 40 हजार रुपये की पांच, यूपी प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन की 20 करोड़ 43 लाख की एक, यूपीआरएनएस प्रथम की 22 करोड़ 58 लाख की चार, नगर निकाय की 04 करोड़ 23 लाख 45 हजार की आठ, लोक निर्माण विभाग खंड तीन की 19 करोड़ 77 लाख 53 हजार की एक, डूडा की 02 करोड़ 43 लाख 44 हजार रुपये की 19, और सीएण्डडीएस यूनिट 19 की 31 करोड़ 94 लाख 95 हजार रुपये की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

इन सभी परियोजनाओं में सड़क, नाली, सीवरेज मैनेजमेंट, जलनिकासी जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ ट्रामा सेंटर, विरासत के सम्मान के लिए 20.43 करोड़ की लागत से गौरव संग्रहालय, शहर के व्यस्त इलाके घंटाघर में जाम से निजात दिलाने के लिए 27.53 करोड़ रुपये की लागत वाले बंधू सिंह कामर्शियल कॉम्प्लेक्स व मल्टीलेवल पार्किंग का शिलान्यास भी शामिल है।

[irp cats=”24”]

इन प्रमुख परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण

– अमृत कार्यक्रम के तहत गोरखपुर सीवरेज योजना जोन ए-1 दक्षिणी भाग (लोवर पार्ट), लागत 192 करोड़ 02 लाख 21 हजार रुपये

– अमृत कार्यक्रम के तहत गोरखपुर सेप्टेज मैनेजमेंट सॉल्यूशन (को-ट्रीटमेंट), लागत 01 करोड़ 67 लाख 49 हजार रुपये

– राजकीय आईटीआई रेलवे कॉलोनी में स्मार्ट क्लास व भवन मरम्मत, लागत 01 करोड़ 69 लाख 06 हजार रुपये

– जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर, लागत 01 करोड़ 19 लाख 42 हजार रुपये

सीएम ने इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास

– घंटाघर में बंधू सिंह कामर्शियल कॉम्प्लेक्स व मल्टीलेवल पार्किंग, 27 करोड़ 53 लाख 13 हजार रुपये

– गौरव संग्रहालय का निर्माण, लागत 20 करोड़ 43 लाख रुपये

– अंधियारी बाग रामलीला मैदान के समीप हरियाली अतिथि भवन से निरंकारी भवन मोड़ होते हुए सूरजकुंड कॉलोनी तक मार्ग का 2/4 लेन चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य, लागत 19 करोड़ 77 लाख 53 हजार रुपये

– राजकीय महिला शरणालय, लागत 08 करोड़ 05 लाख 42 हजार रुपये

– कटनिया रेगुलेटर पर सम्प कम्प पम्प हाउस तथा कटनिया रेगुलेटर से महेवा फलमंडी तक आरसीसी नाला, लागत 07 करोड़ 89 लाख 22 हजार रुपये

– आजाद चौक से चिलमापुर होते हुए भरवलिया जीडीए नाला तक आरसीसी नाला, लागत 06 करोड़ 28 लाख 44 हजार रुपये

– वार्ड नम्बर 48 कान्हा धर्मशाला बाजार में आश्रय गृह, लागत 02 करोड़ 24 लाख 80 हजार रुपये

– वार्ड नम्बर 38 कान्हा उपवन नगर में आश्रय गृह, लागत 02 करोड़ 17 लाख 02 हजार रुपये

– आठ नगर पंचायतों (पीपीगंज, कैम्पियरगंज, घघसरा बाजार, उनवल, बांसगांव, बड़हलगंज, मुंडेरा बाजार, उरुवा बाजार) में मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर का निर्माण, लागत 04 करोड़ 23 लाख 45 हजार रुपये

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय