नई दिल्ली। चुनाव आयोग मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। दिल्ली में एक चरण में चुनाव होने की संभावना है। उससे पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल के उन वादों का जिक्र किया, जो कि उन्होंने गत विधानसभा चुनाव में किए थे। भाजपा नेता ने कहा कि अभी तक अरविंद केजरीवाल ने अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को पूरी तरह से ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तिथि के ऐलान की खबर मीडिया से मिली है और इस पर दिल्लीवासियों का जोरदार स्वागत हो रहा है।
मुज़फ्फरनगर में बुलेट सवार छोड़ रहा पटाखे, विरोध किया तो किया गाली गलौच
अब हर एक शख्स यही कह रहा है कि “आपदा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे”। पिछले दस सालों में दिल्ली की स्थिति बेहाल हो चुकी है और इसकी पूरी जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर डाली जा रही है। दिल्ली को एक “वर्ल्ड क्लास सिटी” बनाने का वादा किया गया था। लेकिन, इसके बजाय केवल अरविंद केजरीवाल ने अपनी ऐशो-आराम की जिंदगी बनाने पर ध्यान दिया। दिल्ली में जो कुछ भी हुआ, उसमें से सबसे बड़ी आलोचना केजरीवाल के खुद के कार्यालय, यानी “शीश महल” के निर्माण और उसके नवीनीकरण को लेकर की जा रही है। भाजपा नेता ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स में यह सामने आया कि “शीश महल” के निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च किए गए।
मानवता हुई शर्मसार : पोस्टमार्टम हाउस में लाश को घसीटते हुए वीडियो वायरल
इसमें महंगे संगमरमर, कार्पेट, पर्दे, टॉयलेट और किचन उपकरणों जैसे महंगे सामान पर बड़ी रकम खर्च की गई। वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीबों के लिए आवास बनाने का काम किया। मोदी सरकार के तहत हजारों लोगों को ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स मिले, जबकि केजरीवाल खुद के लिए आलीशान महल बनाने में व्यस्त रहे। उन्होंने आगे कहा कि यह सिर्फ “शीश महल” के नवीनीकरण की बात नहीं है। यह पूरी मानसिकता और सरकार चलाने के तरीके का मामला है। केजरीवाल और उनकी पार्टी ने जिस प्रकार से स्वराज की बात की थी, उसी प्रकार से उन्होंने शराब घोटाले और भ्रष्टाचार में लिप्त होकर इसे पूरी तरह बदल दिया।
मुजफ्फरनगर में ट्यूशन से लौट रही छात्राओं पर युवकों ने किया बेल्टों से हमला, 4 युवक हिरासत में !
वो जो भ्रष्टाचार हटाने की बात करते थे, अब कांग्रेस और लालू यादव के साथ गठबंधन कर सत्ता में बने हुए हैं। पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोग अब उसी भ्रष्टाचारियों के साथ हैं। यह पूरी स्थिति बेहद निराशाजनक है और दिल्ली के लोग इसे समझ चुके हैं। भाजपा नेता ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने चुनावों के दौरान कई बड़े वादे किए थे। वादे किए गए थे कि दिल्ली में 20 नए कॉलेज, 20 विश्वविद्यालय, 500 नए स्कूल, और 20 नए अस्पताल बनेंगे। इसके अलावा दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने, यमुना नदी को साफ करने और दिल्ली को तार मुक्त करने की बातें भी की गई थीं।
मुज़फ्फरनगर में राणा परिवार पर एक और आया संकट, पूर्व विधायक नूर सलीम राणा पर भी हुआ मुकदमा दर्ज
लेकिन, जब जनता ने इन वादों का हिसाब लिया तो कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ। आज दिल्लीवासियों का गुस्सा इस बात पर है कि इन वादों का कोई असर नहीं हुआ और सरकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर घोटाले सामने आए हैं। मोहल्ला क्लिनिक, शराब घोटाले और अन्य घोटालों के कारण जनता को बड़ा धक्का लगा है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के लोग एक रिपोर्ट कार्ड मांग रहे हैं, जिसमें यह स्पष्ट हो कि इतने वर्षों में क्या काम किया गया, क्या दिल्ली में बदलाव आया और कितने वादे पूरे किए गए। लेकिन इन सवालों के जवाब के बजाय, अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने वही पुराने बचाव के तरीके अपनाए हैं। यही कारण है कि दिल्लीवासी अब बदलाव की मांग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे किसी भी आपदा को सहन नहीं करेंगे, बल्कि बदलाव लाकर रहेंगे।