नोएडा। थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के सेक्टर-145 स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती 60 वर्षीय व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं विभिन्न जगहों पर रहने वाले दो अन्य लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया है। इसके अलावा थाना बादलपुर क्षेत्र में एक 56 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव मिला है। पुलिस को शक है इस व्यक्ति की मौत नशीला पदार्थ के सेवन के चलते हुई है।
संभल में बावड़ी की खुदाई में घुस कर बजा दिया शंख, मच गया हंगामा, शंख बजाकर फरार हुआ व्यक्ति
थाना सेक्टर-142 के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि सोनू नामक व्यक्ति जिनकी उम्र 60 वर्ष है। उसके परिजनों ने उसे सेक्टर-145 स्थित ए टू जेड फाउंडेशन नामक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया गया था। उन्होंने बताया कि मानसिक तनाव के चलते उक्त शख्स ने चार दिन पूर्व जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुजफ्फरनगर में तीन घरों में बंधक बनाकर लूट करने की घटना का खुलासा, एक ही परिवार के 4 आरोपी गिरफ्तार
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि थाना क्षेत्र के मोरना गांव में रहने वाले अवधेश कुमार पुत्र सूरज प्रसाद उम्र 24 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ रहता था। कुछ दिन पूर्व उनका दोस्त अलग रहने चला गया। जब मृतक दोस्त 2 दिन बाद रविवार को उसके घर पर मिलने के लिए आया तो उसने देखा कि अवधेश ने अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोस्त क्षरा अलग मकान लेकर रहने से युवक संभवत: मानसिक तनाव में आ गया हो, जिससे उसेने उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि थाना क्षेत्र के सेक्टर-8 स्थित जेजे कॉलोनी में रहने वाले प्रियांशु दुबे पुत्र शिव कुमार दुबे उम्र 25 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना बादलपुर के प्रभारी अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक 56 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया की मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनकी मौत नशीला पदार्थ के ज्यादा सेवन के चलते हुई है।