Sunday, May 18, 2025

शामली में युवक की गोली मारकर हत्या, रात से था लापता, सुबह खेत में पड़ा मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

शामली। शामली जनपद की कैराना कोतवाली क्षेत्र के गाव बुच्चा खेड़ी निवासी एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। स्थानीय लोगो की सूचना पर गाव वाले ओर पुलिस मौके पर पहुची ओर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है। वही पुलिस ने मौके से एक देशी तमंचा और चप्पल भी बरामद कर कब्जे में ले ली है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।

आपको बता दे कि मामला शामली जनपद की कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव बुच्चा खेड़ी के पास गांव सहपत का है जहां पर बुच्चा खेड़ी निवासी राजेश उफ्र विक्की की अज्ञात बदमाशों के द्वारा गोली मार कर हत्या करने के बाद शव को पुलिस और स्थानीय लोगों ने बरामद किया है। घटना पर पहुंचे स्थानीय लोग और परिजनों ने जहां आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मां की है। वहीं जांच पड़ताल में सामने आया है कि मृतक राजेश कल शाम से घर से लापता था। इस मामले में मौके पर मौजूद व्यक्ति का कहना है कि यह मृतक कल शाम से लापता था और इसका तालाब के पास गोली लगा शव बरामद हुआ है सुबह जब बच्चे घर से जानवर का गोबर डालने के लिए यहां आए तो उन लोगों ने इस मामले की परिजन और पुलिस को सूचना दी उसके बाद मौके पर एसएसपी ,सीओ कैराना और अन्य पुलिस फोर्स भी आई थी।

वही इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार का कहना है कि कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव बुच्चा खेड़ी के रहने वाले राजेश कुमार का शव सहपत गांव के तालाब के पास बरामद हुआ है। मौके से पुलिस ने एक तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और हथियारों का पता लगाने में जुट गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय