सहारनपुर (बेहट)। घर से गायब हुए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव आम के बाग में पेड़ पर लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है।
मुजफ्फरनगर में मंदिर की जमीन पर कब्जे पर भड़के संजीव बालियान, कोतवाल से हुईं तीखी झड़प
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव रतनपुर कल्याणपुर निवासी विनोद कुमार का करीब 17 वर्ष किया बेटा गुलशन सुबह घर से निकला था और देर रात तक भी वापस नहीं लौटा था। परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे कि देर शाम परिजनों को खबर मिली कि गुलशन का शव गांव के पास एक बाग में आम के पेड़ पर लटका हुआ है। परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर पीएम के लिए भेज दिया। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। मामले को लेकर कोतवाली बेहट प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।