सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशानुसार जनपद के समस्त सरकारी एवं अर्द्धसरकारी भवनों पर अनिवार्य रूप से सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित किये जाने की दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप 49 भवनों पर 758 किलोवॉट का रूफटॉप सोलर प्लांट लगाया जा चुका हैं। आगामी 02 माह में 52 भवनों पर कैपैक्स मोड एवं 14 भवनों पर रेस्कों मोड पर सोलर संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। उन्होने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित करने में आवश्यक कार्यवाही को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए।
मुजफ्फरनगर के नॉनवेज होटल में विवाद के बाद मारपीट, तीन युवक घायल
डीएम मनीष बंसल ने बताया कि सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापना से जहां एक ओर सरकारी व्यय में कमी आएगी वंही दूसरी ओर पर्यावरणीय संरक्षण भी होगा। विद्युत बचत होने के साथ ही कार्बन उत्सर्जन कम होगा। सुरक्षा बढने के साथ ही विभाग अधिक उत्पादन पर आय अर्जन भी कर सकेंगे। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने ग्राम पंचायत, शिक्षा, नगर निकायों, गन्ना, आबकारी, सम्भागीय परिवहन कार्यालय, उ0प्र0 परिवहन निगम की सूचनाएं अप्राप्त होने पर सख्त निर्देश दिए कि यथाशीघ्र सूचनाएं पीओ नेडा कार्यालय को उपलब्ध करना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि सरकार द्वारा इस कार्य हेतु दिसम्बर 2025 निर्धारित किया गया है लेकिन जनपद को निर्धारित समय से पूर्व ही सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित करने में संतृप्त कर लिया जाएगा। उन्होने बताया कि सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित करने हेतु 02 प्रकार के विकल्प उपलब्ध है। प्रथम विकल्प के रूप में विभाग अपने बजटीय संसाधन से सोलर रूफटॉप संयंत्र कैपेक्स मोड में स्थापित कर सकते हैं। द्वितीय विकल्प के रूप में विभाग द्वारा रेस्को मोड़ के माध्यम से सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाया जा सकता है।
मुजफ्फरनगर में मंदिर की जमीन पर कब्जे पर भड़के संजीव बालियान, कोतवाल से हुईं तीखी झड़प
कैपेक्स मोड के अन्तर्गत जिन भवनों को सोलराइजेशन किया जाना शेष है, उन भवनों में प्रति किलोवॉट सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना हेतु लगभग 9 वर्ग मीटर फिजिबल रूफटॉप एरिया आवश्यक होता है तथा इसके अनुसार भवन के स्वीकृत कुल विद्युत भार के समतुल्य अथवा कम क्षमता के संयंत्र की स्थापना करायी जा सकती है। कैपेक्स मोड़ में संयंत्र स्थापना हेतु आ रहे वित्तीय व्यय को पूर्ण वहन सम्बन्धित विभाग द्वारा किया जायेगा। रेस्कों मोड में विभाग को सोलर रूफटॉप अपने सरकारी भवन पर लगाने में कोई वित्तीय व्यय वहन नहीं कराना पडे़गा। इसका सम्पूर्ण कैपिटल व्यय यूपीनेडा द्वारा इम्पैनलड वेण्डर द्वारा वहन किया जाएगा। सरकारी बिल्ड़िग का न्यूनतम लोड़ 25 कि0वा0 एवं अधिकतक लोड 2000 कि0वा0 होना चाहिए। रेस्कों मोड में सोलर रूफटॉप से उत्पादित विद्युत का टैरिफ एवं उपभोग की हुई विद्युत के आधार पर मासिक बिल रेस्को डेवलपर को देय होगा।
यूपीनेडा द्वारा 25 कि0वा0 से 200 कि0वा0 तक 4.90 रूपये प्रति यूनिट एवं 200 कि0वा0 से अधिक 2000 कि0वा0 तक 4.85 रूपये प्रति यूनिट देय होगा। टैरिफ विद्युत विभाग के टैरिफ से काफी कम है। रेस्को मोड में सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाना विभागोें के लिए वित्तीय बचत के साथ साथ पर्यावरण सुरक्षा भी सुनिश्चित करता है। समस्त सरकारी एवं अर्द्वसरकारी भवनों पर नेट मीटिरिंग की सुविधा अनुमन्य है। जिससे अधिक सौर बिजली उत्पादन होने की दशा में इसे ग्रिड में संग्रहीत/बेची जा सकती है, जिसकों बिजली विभाग क्रय करेगा।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि जनपद के समस्त विभागाध्यक्षों को सरकारी एवं अर्द्धसरकारी भवनों पर सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित कराये जाने के संबंध में निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये, जिसके परिप्रेक्ष्य में संबंधित विभागों द्वारा निर्धारित प्रारूप पर विषयगत प्रकरण के संबंध में सूचना एवं प्रस्ताव यूपीनेडा को उपलब्ध करायी गयी। कैपेक्स मोड़ के अन्तर्गत निर्गत कार्यादेश के अनुसार आयुष्मान आरोग्य मंदिर में 26 किलोवॉट ऑफग्रिड, तहसील नकुड़ में 10 किलोवॉट ऑनग्रिड, आईटीआई देवबन्द एवं सरसावा में 40-40 किलोवॉट ऑनग्रिड, विकासखण्ड बलियाखेडी में 02 किलोवॉट ऑनग्रिड, विकासखण्ड गंगोह में 02 किलोवॉट ऑनग्रिड, विकासखण्ड नकुड़ में 04 किलोवॉट ऑनग्रिड, विकासखण्ड रामपुर मनिहारान में 04 किलोवॉट ऑनग्रिड, विकासखण्ड सरसावा में 05 किलोवॉट ऑनग्रिड के कार्यादेश निर्गत कर दिए गये है।
रेस्कों मोड के अन्तर्गत जिला महिला चिकित्सालय, 100 बिस्तर एमसीएच विंग 205 किलोवॉट ऑनग्रिड, जिला चिकित्सालय में 375 किलोवॉट ऑनग्रिड एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज में 1000 किलोवॉट ऑनग्रिड स्थापित कर दिया गया है। डीएम मनीष बंसल ने बताया कि कैपैक्स मोड में जनपद में स्थित 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 222.5 किलोवॉट, अधिशासी अभियन्ता, अपर खण्ड पूर्वी यमुना नहर के 05 भवन 35 किलोवाट, लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन 10 किलोवॉट, माध्यमिक विद्यालय 25 भवन 180 किलोवॉट, राजकीय दृष्टिबाधित बालिका विद्यालय, रामपुर मनिहारान 15 किलोवॉट, पंचायत भवन 25 किलोवॉट, उपश्रमायुक्त, कार्यालय 07 किलोवॉट, अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड सहारनपुर 03 किलोवॉट, प्रभागीय वनाधिकारी 05 भवन 13 किलोवॉट, भूमि संरक्षण अधिकारी सहारनपुर 04 किलोवॉट का प्रस्ताव प्राप्त कर यूपीनेडा को प्रेषित कर दिया गया है। रैस्को मोड में जनपद में स्थित 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 590 किलोवॉट, लोक निर्माण विभाग मेें 50 किलोवॉट एवं तहसील बेहट में 31 किलोवॉट के प्रस्ताव प्राप्त हुए है।