गाजियाबाद। नेहरूनगर स्थित स्टेडियम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का महाविद्यालय विद्यार्थी एकत्रीकरण और शारीरिक प्रदर्शन का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में संघ के स्वयंसेवक शामिल हुए। मेरठ प्रांत प्रचारक अनिल ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि हमें ध्यान रखना होगा कि हमारा शरीर कैसे स्वस्थ रहे।
स्वामी विवेकानंद भारत के हर युवा को शक्तिशाली और ऊर्जावान देखना चाहते थे। संघ की शाखा पर खेलकर जहां हमारा शरीर स्वस्थ रहता है वहीं हमारे अंदर देशभक्ति की भावना और संस्कार पैदा होते हैं। कार्यक्रम में संघ के गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने बैंड की धुन पर कदम से कदम मिलाते हुए पथ संचलन में हिस्सा लिया।
मुजफ्फरनगर में मंदिर की जमीन पर कब्जे पर भड़के संजीव बालियान, कोतवाल से हुईं तीखी झड़प
इसके बाद स्वयंसेवकों ने लाठी के साथ शारीरिक प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में संघ के महानगर कार्यवाहक अभिषेक सचदेवा, महानगर संघ चालक धुरेंद्र गोयल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।