Saturday, April 26, 2025

शाहजहांपुर एसपी कार्यालय परिसर में युवक ने खुद को लगाई आग,FIR ना लिखने से था परेशान

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में मंगलवार को एक पीड़ित युवक ने ज्लवनशील पदार्थ उड़ेल कर खुद को आग के हवाले कर लिया। झुलसी हालत में उसे राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। युवक एक मामले में पुलिस द्वारा सुनवाई न होने से आहत चल रहा था।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि कांट क्षेत्र के मोहल्ला शेरान निवासी ताहिर (45) अपने परिवार के साथ मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे कार्यालय पहुंचा। यहां पर उसने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग ली है। गंभीर रूप से झुलसे युवक को राजकीय मेडिकिल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

परिवार द्वारा बताया गया कि, युवक की दो पिकअप वाहन चिनौर निवासी उमेश तिवारी के यहां किराये पर चलती हैं। उमेश ने उसका किराया लगभग 12 लाख रुपये भी नहीं दिया। इस पर उसने प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने उमेश के घर से दोनों गाड़िया बरामद कर ली हैं, लेकिन न तो उसको किराया मिला और न ही गाड़ियां उसे सुपुर्द की गईं। आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी। इसी बात से आहत होकर उसने यह कदम उठाया है।

[irp cats=”24”]

एसपी ने बताया कि मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है। जो भी दोषी होगा इसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय