मेरठ। सेवा भारती मेरठ महानगर द्वारा संचालित चाणक्य कंप्यूटर केंद्र अपेक्स सिटी सेवा धाम बागपत रोड मेरठ पर आज शिक्षार्थी बच्चों द्वारा 6 माह का कंप्यूटर कोर्स पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय संगठन मंत्री सेवा भारती अनिल एवं प्रांत कार्यालय प्रमुख सेवा भारती जय किशन, डॉ. अंकुर सक्सेना, नगर संघ चालक प्रमोद द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंकज जैन ने किया। शिक्षार्थी बच्चों ने 6 माह का व्यवसायिक कंप्यूटर कोर्स पूरा किया है । इस उपलक्ष में सभी बच्चों को कंप्यूटर का व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रतिभा सम्मान प्रमाण पत्र अनिल जी, डॉ अंकुर सक्सेना जी एवं प्रमोद जी नगर संचालक द्वारा शिक्षार्थी बच्चों को भेंट कर सम्मानित किया गया ।
सेवा भारती प्रांतीय कार्यालय प्रमुख जय किशन जी ने कहा कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चे आत्मनिर्भर बनेंगे तथा अपने परिवार की मदद करेंगे। महानगर अध्यक्ष छविंद्र सैनी ने कहा आज टेक्नोलॉजी का युग है दुनिया डिजिटल क्रांति के युग से गुजर रही है कंप्यूटर शिक्षा जरूरी ही नहीं अनिवार्य हैl एम आई टी इंस्टिट्यूट के डीन डॉक्टर अंकुर अग्रवाल जी ने कहा मौजूदा समय में कंप्यूटर शिक्षा के बिना युवा अधूरा है हर वस्तु कंप्यूटराइज्ड हो चुकी है।
डॉ मनोज जाटव ,मीडिया प्रभारी सेवा भारती ने कहा सेवा भारती का संकल्प है कि युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है इस प्रकार के कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चे अपना स्वयं का रोजगार भी स्थापित कर सकते हैं ।इस अवसर पर सेवा भारती कार्यकर्ता मुकेश कुमार, सौरव अग्रवाल जी, राधेश्याम जी ,पूजेश लोहेरे, नरेश वेद , अजय जैन, विष्णु जी उपस्थित रहे।