Wednesday, April 23, 2025

गाजियाबादः लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, कहा – अमरनाथ यात्रियों को डराने की कायराना साजिश

लोनी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हमले को “कायरतापूर्ण और निंदनीय” करार देते हुए कहा कि आतंकियों का मकसद अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को डराना है, लेकिन देश के लोग किसी भी कीमत पर डरने वाले नहीं हैं।

यूपी में आईपीएस के तबादले, भानु भास्कर बने मेरठ जोन के नए एडीजी, डीके ठाकुर भेजे गए लखनऊ

नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, “यह हमला सीधे तौर पर अमरनाथ यात्रियों के हौसले को तोड़ने की साजिश है, लेकिन भारत के श्रद्धालु और सुरक्षाबल ऐसे नापाक इरादों को कभी सफल नहीं होने देंगे। आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देने में हमारी सरकार पूरी तरह सक्षम है।”

[irp cats=”24”]

उन्होंने कहा कि देश की जनता को केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। “जो भी ताकतें भारत की एकता और धार्मिक आस्था पर चोट करने का प्रयास करेंगी, उन्हें करारा जवाब मिलेगा। यह नया भारत है, जो आतंक को उसकी मांद में घुसकर खत्म करना जानता है।”

मुज़फ्फरनगर में बीएसए दफ्तर के डीसी विकास त्यागी बेहोशी की हालत में मिले, पुलिस ने की जांच शुरू

गुर्जर ने श्रद्धालुओं से यात्रा के दौरान सतर्क रहने और प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील भी की। साथ ही उन्होंने सुरक्षाबलों के साहस और तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि “हमारे जवानों की सतर्कता ही है कि बड़ा हादसा टल गया, देश उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय