शामली। कांधला कस्बे के मौहल्ला सरावज्ञान के रहने वाली आस्था जैन का चयन यूपीएससी में हुआ है। आस्था ने यूपीएससी की परीक्षा में 186 रैंक हासिल की है। वही दूसरी ओर क्षेत्र के गांव भभीसा निवासी किसान परिवार में जन्मी आयुषी चौधरी ने 290 रैंक प्राप्त की है। चयन के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। बड़ी संख्या में लोग उनके परिजनों को बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं।
विनेश फोगाट को प्लॉट के साथ चार करोड़ भी मिलेंगे, सीएम नायब सैनी ने दी मंजूरी
नगर के मौहल्ला सरावज्ञान निवासी अजय जैन एक सामान्य व्यापारी है, उनकी नगर के लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप एक कनफैक्शनरी की दुकान है। उनके यहां तीन पुत्रियां तथा एक पुत्र है, उनकी दूसरे नम्बर की पुत्री आस्था जैन का चयन यूपीएससी परीक्षा में हुआ है। आस्था जैन ने कठिन परिश्रम के साथ पढ़ाई की और मुकाम पाया है।
मुज़फ्फरनगर में कॉस्मेटिक व्यापारी के घर पर बदमाशों ने धावा बोला, 3 घंटे में हो गई 2 लूट
उन्होंने सेल्फ पढ़ाई के साथ ही कुछ समय दिल्ली में भी कोचिंग ली थी। उनका पहली बार में ही यूपीएससी में चयन हो गया था उसनें पहली प्रयास में वर्ष 2024 में आल इंडिया में 131 वीं रैंक प्राप्त की थी, लेकिन आईएएस की चाह में उसने दूसरा प्रयास किया, जिसमें उसे आईएएस की सफलता तो नही मिली लेकिन उसने 186 वीं रैंक प्राप्त कर एक बार फिर आईपीएस में चयन करा लिया है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, 28 पर्यटकों की मौत, गृह मंत्री श्रीनगर पहुंचे
आस्था जैन ने बताया कि अपनी प्रारम्भिक परीक्षा नगर में ही करने के बाद उन्होंने हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा शामली के स्कॉटिस स्कूल से की थी। उनका शुरू से ही यूपीएससी क्रेक करने का सपना था, इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने अपने परिजनों से अपने सपने के बारे में बताया तो उन्होंने उसे पढाई के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में भेज दिया, जहां से उसने अपनी बीए की परीक्षा उत्तीर्ण की। ग्रेजुएशन करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने सेल्फ और ऑनलाइन पढ़ाई भी की। अपने स्तर पर किताबों का चयन किया। उन्होंने कुछ समय यूपीएससी परीक्षा के लिए दिल्ली में भी, कोचिंग क्लासेज अटेंड की, उनका दोबारा चयन हुआ है।
मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में गन्दगी पर साधु-संत खफा, योगी की घोषणा भी निकली फर्जी, विधायक भी भड़की
वही दूसरी ओर कांधला क्षेत्र के गांव भभीसा में किसान परिवार में जन्में चौधरी विवक की बेटी आयुषी चौधरी ने भी यूपीएससी परीक्षा में 290 वीं रैंक प्राप्त कर परिवार व जिले का मान बढ़ाया हैं। आयुषी के पिता विवेक चौधरी एक शिक्षित व सामान्य किसान परिवार से हैं। जो वर्तमान मे जूनियर हाई स्कूल सुन्ना मे अनुदेशक के पद पर तैनात हैं।
बुलंदशहर में बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी ससुर की हत्या, देख ली थी बहु की रंगरलियां
आयुषी चौधरी के पिता विवेक ने बात करने पर बताया कि बेटी आयुषी द्वारा यूपीएससी की परीक्षा को बिना कोचिंग के ही पास किया हैं। आयुषी की शिक्षा के बारे में बताया कि आयुषी ने प्रारम्भिक शिक्षा कस्बा कांधला के संत गोरखनाथ चिल्ड्रन एकेडमी से ली तथा उसके बाद महामाया बालिका इंटर कॉलेज नोएडा से इंटर किया तथा दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया, परास्नातक गणित परीक्षा भी आई आई टी दिल्ली से पास की थीं। परिजनों ने बताया कि आयुषी चौधरी की शादी डेढ़ माह पूर्व एक मार्च को जिला मथुरा के मेहनकी गांव निवासी रोहताश कुमार के साथ हुई हैं। मंगलवार को परीक्षा का परिणाम घोषित होने पर आस्था जैन के पिता अजय जैन व आयुषी के पिता विवेक चौधरी को बधाई देने वालों का ताँता लगा रहा। इस दौरान उन्होने सभी को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।