Wednesday, February 5, 2025

हस्तिनापुर के भद्रकाली मंदिर पर श्रद्धालुओं का सैलाब,दूध-दही से बने व्यंजन किए अर्पित

मेरठ। हस्तिनापुर में अकबरपुर इच्छाबाद के पास मां भद्रकाली सिद्धपीठ मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर दूध-दही से बने व्यंजनों को अर्पित कर परिवार की खुशहाली की कामना की।

बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को मिली अंतरिम जमानत, रेप मामले में तिहाड़ जेल में है बंद

 

 

 

आधी रात को जैसे ही घड़ी ने 12 बजने का इशारा किया। श्रद्धालुओं का हुजूम मां भद्रकाली सिद्धपीठ मंदिर पर उमड़ पड़ा। यहां आधी रात को ठंड पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ती दिखाई दी। श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए अपने बच्चों और परिवार के साथ रात के 12 बजते ही लाइन में लग गए।

खुद को कल्कि अवतार बताने वाले ट्रेनी आईपीएस अफसर के मामले में बरेली एसएसपी ने शुरू की जांच

 

 

 

 

इसके बाद काफी भीड़ को देखते हुए मंदिर के महंत प्रणपुरी महाराज, आचार्य हरिओम शर्मा और मंदिर के अध्यक्ष महकार सिंह ने मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ विधिविधान से मां भद्रकाली स्वरूप में विराजमान प्राकृतिक पिंडी की आरती की। इसके बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।

‘तेरे बाप का भी…चुप, चुप, चुप बैठ…’, राज्यसभा में बीजेपी सांसद पर भड़क गए मल्लिकार्जुन खरगे ?

 

 

 

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा व दिल्ली आदि राज्यों से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस बल मंदिर पर तैनात किया गया। मंदिर के महंत प्रणपुरी महाराज ने बताया कि माघ महीने में एक लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे। जहां पर माता को दूध-दही से बने व्यंजनों का प्रसाद अर्पित किया गया। श्रद्धालुओं ने पशुधन और फसल की खुशहाली के लिए माता से मन्नत मांगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय