Tuesday, February 4, 2025

किसान संगठनों ने एनपीसीएल दफ्तर का किया घेराव, अधिकारियों संग हुई वार्ता विफल

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के गांव खेडी भनौता में बीते माह एक किसान के मकान पर मीटर लगाने के दौरान हुई मारपीट की घटना को लेकर किसान संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। आज विरोध स्वरूप किसान संघर्ष मोर्चा के बैनरतले सैकड़ों की संख्या में किसान सभा एवं किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने एनपीसीएल दफ्तर का घेराव करते हुए धरने पर बैठ गए।
https://royalbulletin.in/mallikarjun-kharge-who-was-shocked-in-rajya-sabha/291644
एनपीसीएल अधिकारियों की ओर से वार्ता के प्रस्ताव पर 21 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने वार्ता की। वार्ता में एनपीसीएल अधिकारियों ने खेड़ी गांव में संतराज के परिवार के साथ की गई बदतमीजी के संबंध में बैठाई गई जांच के आधार पर 12 फरवरी तक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके अलावा अन्य मुद्दों जिसमें फिक्स कनेक्शन को जारी रखने तथा चोरी के नाजायज मुकदमों को रद्द करने पर कोई सहमति नहीं बन सकी। इस संबंध में आगामी 13 तारीख को पुनः वार्ता होने की बात कही गई।
https://royalbulletin.in/notice-of-breach-of-privilege-against-sonia-gandhi-and-pappu-yadav/291636
किसान सभा के जिलाध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने बताया कि वार्ता के मुख्य मुद्दों पर कोई सहमति नहीं बनी है। इसलिए 13 फरवरी को अन्य मुद्दो पर होने वाली वार्ता यदि विफल होती है तो आंदोलन की तैयारी करने के लिए किसानों से कहा गया है। किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने कहा कि बिजली कंपनी झूठी है, आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं है। दिन-रात के आंदोलन की तैयारी होगी।
https://royalbulletin.in/bareilly-ssp-started-investigating-in-the-case-of-trainee-ips-officer-who-describes-himself-as-kalki-avatar/291675
किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि लड़ाई आर-पार की होनी है पक्का मोर्चा लगाएंगे। सभी किसान रात-दिन के धरना-प्रदर्शन की तैयारी के साथ 13 फरवरी आएंगे।
https://royalbulletin.in/former-bjp-mla-kuldeep-singh-sengar-gets-in-tihar-jail-in-interim-bail-rape-case/291633
इस दौरान शेरू, गुरप्रीत एडवोकेट, सतीश कनारसी, विक्रम, मुकेश, मटोल, सतीश नेता, डॉक्टर जगदीश, अजीत एडवोकेट, सत्येंद्र, संतराज, सुरेश यादव, गवरी मुखिया, अशोक भाटी, शिशांत भाटी, निशांत रावल, सुधीर रावल पप्पू ठेकेदार, एसपी सिंह, नितिन चौहान, ओमदत्त शर्मा, देशराज राणा, अजब सिंह नेता, बॉबी भाटी, सुशील सुनपुरा, नरेश नागर, सुंदर प्रधान, अरुण सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय