Friday, April 4, 2025

उत्तर प्रदेश में अनाधिकृत ई-रिक्शा और ऑटो पर सख्त कार्रवाई, गाजियाबाद में चेकिंग अभियान जारी

https://youtu.be/SmQrt5_zZ2s

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई घटनाओं में अनाधिकृत ई-रिक्शा और ऑटो की संलिप्तता पाए जाने के बाद इन वाहनों के खिलाफ सख्त चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट आदेश दिया कि अवैध वाहनों पर हर हाल में अंकुश लगाया जाए। इसी के तहत परिवहन आयुक्त ने सभी पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी और पुलिस कप्तानों को पत्र जारी कर निर्देश दिए। इस विशेष अभियान की शुरुआत मंगलवार से की गई।

 

मुज़फ़्फ़रनगर में दिव्यांग किशोरी से बलात्कार, रेप के आरोपी को पुलिस ने मारी गोली, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि किसी भी वाहन की स्टीयरिंग नाबालिगों के हाथ में न हो। उन्होंने टेंपो और ई-रिक्शा चालकों का वेरीफिकेशन कराने के भी निर्देश दिए। इसके लिए जनपदों में गठित टास्क फोर्स में परिवहन विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया। इन सभी निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

मुज़फ्फरनगर में बन रही थी टाटा टी की नकली चाय, कम्पनी के अफसरों ने मारा छापा, बनते रंगे हाथ पकड़ी

आरटीओ अधिकारी डी. सिंह गौर ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत 1 तारीख से की गई थी, जो 30 तारीख तक चलेगा। इस दौरान बिना परमिट चल रहे ऑटो और ई-रिक्शा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। 2 दिनों में 146 ई-रिक्शा जब्त और 38 ई-रिक्शा के चालान जारी किए गए है।

मुज़फ्फरनगर में काली नदी के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगी साफ-सफाई

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान पूरे प्रदेश में जारी रहेगा और अनाधिकृत वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आम जनता से भी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और अनाधिकृत वाहनों से यात्रा न करने की अपील की गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय