Tuesday, May 6, 2025

ओटीपी ने खोल दी गुमशुदगी की गुत्थी: नोएडा से लापता मां-बेटी 5 साल बाद जोधपुर से सकुशल बरामद

नोएडा। मोबाइल फोन पर आए एक ओटीपी ने लापता हुई मां बेटी पता बता दिया। जिन्हें पुलिस 5 साल से तलाश कर रही थी और इस मामले में फाइनल रिपोर्ट भी लग चुकी थी। इस बीच लापता मां ने बच्ची के आधार कार्ड में चेन्ज ऑफ एड्रेस की ऐप्लीकेशन कहीं डालने पर पिता के मोबाइल पर ओटीपी आने के बाद थाने पर पुनः सूचना दी गई।

 

 

[irp cats=”24”]

 

मुज़फ्फरनगर में डीएम ने तहसीलदार का दफ्तर कराया था सील, सीडीओ ने शुरू की जांच

 

पुलिस ने आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी से संपर्क किया गया और मां-बेटी को राजस्थान के जोधपुर से बरामद कर लिया है। पुलिस इस मामले को पुर्व में दर्ज मुकदमें को रिओपन करने की तैयारी में है और लापता मां बेटी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।

जरूरत पड़ी तो ट्रैक्टर लेकर बॉर्डर जाएंगे किसान : राकेश टिकैत

 

 

 

 

जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव से वर्ष 2020 से लापता मां -बेटी को पुलिस ने जोधपुर से सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। महिला के पति ने इस मामले में हाई कोर्ट में  हैवी कार्पियस दायर की थी, जिसमें थाना पुलिस से लेकर आला अधिकारियों तक को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े थे। इस मामले में पुलिस ने वर्ष 2022 में फाइनल रिपोर्ट लगा दिया था। यह मामला काफी चर्चित रहा था।

वक्फ कानून की वैधता पर नहीं आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अगली सुनवाई 15 मई को

 

 

 

 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरौला गांव में रहने वाली नेहा उर्फ मंजू पत्नी अवधेश अपनी 9 वर्षीय बेटी के साथ वर्ष 2020 में अपने पति का घर छोड़कर चली गई थी। इस मामले में उसके पति ने थाना सेक्टर-49 में अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज करवाया था। उसने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी और बेटी को अगवा कर लिया गया है।

 

 

 

 

 

पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया था कि पुलिस उसके मामले में सही से विवेचना नहीं कर रही है, और पुलिस की लापरवाही के चलते उसकी पत्नी और बेटी बरामद नहीं हो पा रही है। इस मामले को लेकर उसने इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिट तैयार की थी।  उसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस के आला अधिकारियों को तलब किया था।
 

 

 

काफी दिनों तक यह मामला इलाहाबाद हाई कोर्ट में चलता रहा। बाद में पुलिस ने वर्ष 2022 में इस मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाकर न्यायालय में पेश कर दिया। अब एक सूचना के आधार पर पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर जनपद से लापता महिला और उसकी बेटी को बरामद कर लिया है। बताया जाता है कि पुलिस ने न्यायालय में  इस मुकदमे को दोबारा से खोलने के लिए एप्लीकेशन दी है। मुकदमा खुलने के बाद पुलिस महिला का बयान कोर्ट में दर्ज करवाएगी। उसके बाद ही पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्रवाई करेगी।

 

 

 

 

वहीं सूत्रों के अनुसार महिला ने पुलिस को बताया है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था। वह उसका उत्पीड़न करता था। जिसकी वजह से वह परेशान होकर उसका घर छोड़कर जोधपुर चली गई थी, तथा वहां किराए पर कमरा लेकर अपनी बेटी के साथ रह रही थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय