गाजियाबाद। मोदीनगर के निवाड़ी के गांव अबूपुर में होली के दिन हुए बलवे में घायल युवक अभिषेक के पिता भोपाल सिंह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिखकर पुलिस की शिकायत की है। पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पूरे देश में सरकारी योजनाओं के नाम पर निजीकरण हो रहा है: टिकैत
भोपाल सिंह का आरोप है कि पुलिस ने बलवे के तीन दिन बाद हल्की धाराओं में घटना की रिपोर्ट दर्ज की। भोपाल ने पुलिस पर तहरीर बदलवाने का आरोप भी लगवाया। आरोप है कि पुलिस ने साठगांठ के कारण बलवाइयों का हलकी धाराओं में चालान किया। बाकी बलवाई अभी भी गांव में खुलेआम घूम रहे हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आरोपी सोशल मीडिया पर धमकी भरे पोस्ट वायरल कर दहशत फैला रहे हैं।
मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में विधायक मिथलेश पाल ने चलाया सफाई अभियान, गंगा घाट पर की सफाई
भोपाल सागर ने बताया कि उन्होंने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिखकर सुरक्षा और न्याय दिलाने की मांग की है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि आरोप निराधार हैं। तहरीर प्राप्त होने पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज की गई। तीन आरोपियों प्रवीण, लाखन और सागर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।