गाजियाबाद। एनएच-9 यूपी बॉर्डर गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर आज सोमवार को कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। स्थिति यह है कि करीब 20 मिनट तक वाहनों को एक जगह पर ही रुकना पड़ रहा है। जाम में वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। एनएच-9 पर जाम में कई एम्बुलेंस भी फंसी हुईं हैं।
मुजफ्फरनगर में शिक्षा की अलख जगा रहे है बिजली कर्मचारी भारत सिंघल, झोपड़ी वालों को बना रहे शिक्षित !
यूपी और दिल्ली पुलिस जाम खुलवाने के लिए मशक्कत कर रही है। हालांकि मौके पर तैनात पुलिसकर्मी अतिआवश्यक वाहनों को किसी तरह इधर उधर से निकाल रहे हैं। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि गाजीपुर मंडी में युवक की हत्या का मामला सामने आने के बाद दिल्ली के सीमा क्षेत्र में एनएच-9 को लोगों ने जाम किया है।
मुरादाबाद में बीजेपी विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच तीखी नोकझोंक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
यूपी गेट से लेकर पूरे एनएच-9 पर पुलिस और यातायात कर्मियों को तैनात कर दिया गया है जो जाम खुलवाने में जुटे हैं। हालत ये हैं कि वाहनों का जाम लालकुआं तक पहुंच गया है। लालकुआं से वाहनों को दूसरे मार्ग की ओर डायवर्ट किया गया है।