मेरठ। मेरठ के थाना लोहियानगर क्षेत्र में हापुड़ रोड पर कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुरादाबाद में बीजेपी विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच तीखी नोकझोंक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के थाना छतारी क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर गिलानी गडिया निवासी राजवती अपने भतीजे सहारनपुर के नुमाईश कैंप निवासी तरुण के साथ कार से सहारनपुर जा रही थी। कार तरुण का दोस्त सहारनपुर के हसनपुर चुंगी निवासी आर्यन चला रहा था। थाना लोहियानगर क्षेत्र में हापुड़ रोड पर अचानक कार के सामने कुत्ता आ गया। कुत्ता बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकराई और बराबर में स्थित मैदान में जा गिरी।
मुजफ्फरनगर में शिक्षा की अलख जगा रहे है बिजली कर्मचारी भारत सिंघल, झोपड़ी वालों को बना रहे शिक्षित !
राह चलते लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कार में घायल राजवती, आर्यन और तरुण को बाहर निकालकर अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने राजवती को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन सहारनपुर और बुलंदशहर से आ गए। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि घटना के संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।