झांसी। जिले में स्वाट टीम व सकरार थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात सकरार थाना क्षेत्र के जंगलों में शातिर ट्रैक्टर चोरों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस टीम की ओर से आत्मरक्षा में चली गोलियों में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरे ने पुलिस टीम के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस टीम ने इनके पास से दो ट्रैक्टर ट्राली, तमंचा कारतूस बरामद किए हैं।
मुजफ्फरनगर में कोचिंग जा रही बेटी के साथ छेड़छाड़, भाई के विरोध पर की मारपीट, बंधक बनाने का भी आरोप
एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि, ग्राम जावन निवासी हरेंद्र कुशवाहा का ट्रैक्टर-ट्राली बुक कराया करने के बाद रास्ते में बदमाशों ने उसे चाय नाश्ते में विषाक्त मिला कर बेहोश कर दिया था। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्राली लेकर रफूचक्कर हो गये थे। इस मामले का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी थी। इस दौरान स्वाट टीम व थाना सकरार पुलिस का देर रात बदमाशों से जावन पुलिया के पास आमना-सामना हो गया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
भोकरहेड़ी में बिल का कर दिया भुगतान, बिजली विभाग ने उखाड़ लिया मीटर,भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
जबाब में आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश मोनू चौहान निवासी औरैया के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसका दूसरा साथी वीरेंद्र निवासी जशवंत नगर इटावा ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उनके पास से दो ट्रैक्टर ट्राली बरामद कर लिए। इसमें एक हरेंद्र से लूटा गया था जबकि दूसरा रायबरेली से। जांच पड़ताल में पता चला है कि अभियुक्त मोनू चौहान पर पर 14 मुकदमे दर्ज हैं। उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।