Wednesday, April 2, 2025

देवबंद ईदगाह में उमड़ा नमाजियों का सैलाब, अमन-चैन की मांगी दुआ

देवबंद (सहारनपुर)। ईद उल फितर का त्यौहार देवबंद नगर व देहात क्षेत्र में आज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईदगाह में सुबह 7:30 बजे ईद उल फितर की नमाज अदा करके लोगों ने एक-दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद पेश की। ईदगाह के साथ नगर की प्रमुख मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई। इस दौरान उलेमा ए कराम ने आपसी सौहार्द और मुल्क की तरक्की की दुआएं कराई। नगर की मस्जिदों में अल सुबह से ही ईद की नमाज़ का सिलसिला शुरु हो गया था।

 

मुज़फ्फरनगर में शादी से एक सप्ताह पहले युवक ने दे दी जान, युवती से हो गई थी अनबन

 

ईदगाह में मुफ्ती सैयद अफ्फान मंसूरपुरी नमाज़ अदा कराई। ईदगाह में आलिम ए दीन मुफ़्ती सैयद अफ्फान मंसूरपुरी ने अपने खिताब में लोगों को ईद की मुबारक देते हुए कहा, ईद का पैगाम मानवता की भलाई के लिए है। ईद इंसानों के लिए मोहब्बत का पैगाम लेकर आती है। नमाज के बाद उन्होंने देश में अमन शांति और सुख समृद्धि की दुआ कराई। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।

 

जाटों की घटती जनसंख्या व बढ़ते अपराध जाट बिरादरी को लेकर डूब जाएंगे-नरेश टिकैत

 

मिठाईयां और शीर खिलाकर भी एक दूसरें को मुबारकबाद पेश की गई। नगर की मस्जिद काजी, मुगलों वाली मस्जिद, किला मस्जिद, मोहल्ला पठानपुरा लाम मस्जिद, दारुल उलूम जकरिया मस्जिद, मस्जिद महमूदिया कोला बस्ती, मस्जिद रहमबीबी, मस्जिद नूर, मस्जिद सराय पीरजादगान में भी ईदुल फित्र की नमाज अदा की गई। सुरक्षा की दृष्टि से ईदगाह और प्रमुख मस्जिदों के आसपास पुलिस बल तैनात रहा।

 

मुज़फ्फरनगर में एक और आरएसएस पदाधिकारी के यहां चोरों ने धावा बोला, लाखों का कीमती सामान हुआ चोरी

 

एसडीएम देवबंद युवराज सिंह, सीओ देवबंद रविकांत पाराशर और प्रभारी निरीक्षक बीनू चौधरी सुरक्षा की कमान संभाले रहे। खुफिया विभाग के अधिकारी भी अलर्ट रहे।ईद उल फितर की नमाज को लेकर नगर और देहात के लोगों में काफी उत्साह था। ईदगाह मैदान में सफाई की अच्छी व्यवस्था देखने को मिली। जहां ईदगाह कमेटी की ओर से सफाई आदि की व्यवस्था की गई थी वहीं प्रशासन की ओर से भी कोई कमी नहीं छोड़ी गई और लगातार ईद की नमाज से पहले व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया गया था।

 

 

 

ईद के दिन भी सुरक्षा की दृष्टि से ईदगाह के मैदान के आसपास काफी संख्या में पुलिस बल के साथ-साथ फोर्स के जवान भी तैनात थे। वहीं आला अधिकारी लगातार मौजूद रहे। वहीं ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष डॉ अनवर सईद और सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय