Wednesday, April 9, 2025

नमोघाट पर पहुंचे अभिनेता सनी देओल और रणदीप हुड्डा ,’जाट’ फिल्म के गाने का अनावरण

वाराणसी। रामनवमी पर्व पर रविवार को जाने माने अभिनेता सनी देओल और रणदीप हुड्डा अपनी एक्शन ड्रामा फिल्म ‘जाट’ के गाने के अनावरण के लिए वाराणसी के नमोघाट पर पहुंचे। इस दौरान घाट पर अभिनेताओं की मौजूदगी देख युवाओं की भी भीड़ जुट गई। फिल्म यूनिट ने घाट पर “ओ राम श्री राम” गाने का अनावरण किया। फिल्म के सितारे अभिनेता सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, और निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने दर्शकों और प्रशंसकों के साथ मिलकर नमोघाट पर पर्व का आनंद लिया।

मुज़फ्फरनगर में सिपाही की गोली मारकर हत्या, रेलवे लाइन पर मिला शव, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप 

गोपिचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी ‘जाट’ को नवीन येरनेनी, रवि शंकर, टीजी विश्व प्रसाद, और उमेश कुमार बंसल ने मिलकर मैथ्री मूवी मेकर्स, पीपल मीडिया फैक्ट्री, और जी स्टूडियोज के बैनर तले निर्मित किया है। इस फिल्म में सयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगी। ‘जाट’ फिल्म एक्शन सिनेमा को नए आयाम देने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसमें धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस कोरियोग्राफ किए हैं प्रसिद्ध एक्शन मास्टर्स अनल अरसु, राम-लक्ष्मण, और वेंकट ने।

मुजफ्फरनगर में कंपनी बाग़ से युवती का अपहरण, होटल में ले जाकर किया गैंगरेप, दो आरोपी फरार

फिल्म यूनिट के अनुसार, “ओ राम श्री राम” एक ऊर्जावान भक्ति गीत है, जो श्री राम नवमी के जोश और आस्था को संगीतमय रूप में प्रस्तुत करता है। इस गीत को थमन एस. ने कंपोज किया है, जो फिल्म के शानदार साउंडट्रैक का एक अहम हिस्सा है। इसके अलावा, इस फिल्म के भव्य दृश्यों को ऋषि पंजाबी ने फिल्माया है, नवीन नूली ने एडिट किया है और अविनाश कोल्ला ने इसका भव्य प्रोडक्शन डिजाइन तैयार किया है। घाट पर ‘जाट’ की टीम ने प्रशंसकों से मुलाकात की, गीत का लाइव परफॉर्मेंस दिया और श्री राम नवमी पर्व की खुशियां साझा कीं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय