नोएडा। नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक 17 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से नीचे गिरने से मौत हुई है। इसके अलावा एक युवती ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हेमंती देवी उम्र 45 वर्ष निवासी सदरपुर कॉलोनी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रही थी, तभी सदरपुर कॉलोनी के पास ब्रेकर के ऊपर बाइक फिसल कर गई तथा महिला बाइक से नीचे गिर गई। उसे गंभीर चोट आई। उसको उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर-50 स्थित नियो अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि सलारपुर कॉलोनी में रहने वाली एक 17 वर्षीय कुमारी राखी पुत्री पुष्पेंद्र रात को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर पर छत से नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुज़फ्फरनगर में बढ़ रहा है चोरों का आतंक, एक ही रात में 8 किसानों की ट्यूबवेल से लाखों का सामान चोरी
थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि सेक्टर-93 में रहने वाली सोनिया उम्र 28 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखती हुई उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि नरेंद्र कुमार पुत्र भीष्म ने थाने में रिपोर्ट दर कराई है कि उसका भाई मोहित सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उनके अनुसार 14 अप्रैल को वह पैदल जा रहा था, तभी ईस्कान मंदिर के पास एक कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। पीड़ित के अनुसार राहगीरों ने उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि महिपाल सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में स्टोर इंचार्ज के रूप में काम करने वाला आकाश 20 वर्ष निवासी जनपद रायबरेली को एक ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दिया। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उपचार को दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।