नोएडा। महिलाओं की सुरक्षा एवं महिलाओं के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र महिलाओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से गुरूवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मिनाक्षी भराला ने कलेक्ट्रेट सभागार में अपर पुलिस आयुक्त महिला, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण कल्याण अधिकारी आशीष कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
https://royalbulletin.in/in-muzaffarnagar-the-poor-snowy-demanded-the-side/324688
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं के कल्याणार्थ जो जनकल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किया जा रहे हैं, उनका जनपद में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराते हुए पात्र महिलाओं तक उसका लाभ पहुंचने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए कैंप लगाकर लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करें और जो शासन द्वारा लक्ष्य जनपद के लिए निर्धारित किया गया है उसकी शत् प्रतिशत प्राप्ति करें। बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों ने सदस्या को अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं की वर्तमान प्रगति से अवगत कराया।
बैठक के बाद आयोग के सदस्य ने महिला जनसुनवाई करते हुए पीड़ित महिलाओं की समस्या को सहजता के साथ सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में जो भी महिला उत्पीड़न के प्रकरण लंबित चल रहे हैं, उनका निस्तारण पुलिस एवं संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए यथाशीघ्र करें एवं उसकी रिपोर्ट आयोग को भी प्रेषित करें। जनसुनवाई के दौरान 19 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से 12 मामलों का अधिकारियों के माध्यम से तत्काल निराकरण कराया गया।
https://royalbulletin.in/eo-of-cctv-camera-nagar-panchayat-on-the-road-damaged-in-muzaffarnagar-demands-action/324664
महिला जनसुनवाई करने के उपरांत सदस्य ने जिला अस्पताल सेक्टर- 39 नोएडा एवं कुमारी मायावती महामाया महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज बादलपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। जिला अस्पताल में उन्होंने मरीजों से वार्ता की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों, डॉक्टर के नाम एवं मोबाइल नंबर डिस्प्ले करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं कॉलेज में छात्रावास निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य द्वारा सदस्य को समस्याओं से अवगत कराया गया।