मुजफ्फरनगर। 33/11 केवी जानसठ रोड उपकेंद्र की 33 केवी लाइन में बिजनेस प्लान के तहत 33 केवी सीटी (करंट ट्रांसफार्मर) लगाने का कार्य किया जाएगा। इस कारण जानसठ रोड बिजली घर के सभी 11 केवी फीडर बंद रहेंगे।
मुज़फ्फरनगर में काली नदी के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगी साफ-सफाई
इस मरम्मत कार्य के चलते 4 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक द्वारका सिटी,A2Z कॉलोनी,गुलशन विहार,पारस वसुंधरा,मीनाक्षीपुरम,महालक्ष्मी इनक्लेव,अलमासपुर इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे इस दौरान असुविधा से बचने के लिए आवश्यक तैयारी कर लें।