नोएडा। एक युवती से अज्ञात साइबर ठगों ने किराए पर मकान देने के नाम पर करीब 82,495 ठग लिया। थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
थाना एक्सप्रेस-वे के प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि कुमारी यतीश श्रीवास्तव निवासी सेक्टर-168 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दिल्ली के ओखला में नौकरी करती हैं। नोएडा से आने जाने में उन्हें परेशानी हो रही थी। इसलिए उन्होंने दिल्ली में मकान देखना शुरू किया।
उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार एक वेबसाइट पर उन्होंने सर्च किया तो एक मकान मालिक का नंबर उन्हें मिला। टेलीफोन करने पर मकान किराए पर लेने की चर्चा हुई। उन्होंने अपने मैनेजर दिनेश कुमार का नंबर दिया। दिनेश ने उनको फोन किया तथा कहा कि आप दिल्ली एनसीआर की नहीं हो इसलिए आपका आधार कार्ड बनाना पड़ेगा, जिसके लिए 8,099 जमा कराने होंगे।
पीड़िता उसके झांसे में आ गई तथा आरोपी ने विभिन्न बार में उनसे करीब 82,495 रूपए अपने खाते में डलवा लिया। बाद में युवती को पता चला कि वह ठगी की शिकार हुई है।