Friday, April 4, 2025

मुज़फ़्फ़रनगर में दिव्यांग किशोरी से बलात्कार, रेप के आरोपी को पुलिस ने मारी गोली, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग दिव्यांग किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर घायल कर दिया और फिर उसे धर दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद करने का दावा किया है।

मुज़फ्फरनगर में बन रही थी टाटा टी की नकली चाय, कम्पनी के अफसरों ने मारा छापा, बनते रंगे हाथ पकड़ी

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने तहरीर देकर पुलिस से शिकायत की थी कि बीती रात उसकी नाबालिग एक दिव्यांग बेटी के साथ शहर के लद्दावाला निवासी मुस्तकीम ने दुष्कर्म किया है। पुलिस ने इस मामले को तत्काल प्रभाव से पॉक्सो एक्ट समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

मुज़फ्फरनगर में काली नदी के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगी साफ-सफाई

इस बीच पुलिस टीम न्याजूपुरा की कच्ची सडक पर चैकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को एक सटीक सूचना मिली कि आरोपी न्यू गुडलक बारात घर के पास खाली प्लाट में मौजूद है। सूचना पर पुलिस टीम तुरंत बताये गये स्थान पर पहुंची। आरोपी मुस्तकीम ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया तथा उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। उसके कब्जे से एक 315 बोर का अवैध तमंचा तथा एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ।

नोएडा के दो नामी बिल्डरों पर प्राधिकरण ने की बड़ी कार्रवाई, एक की आरसी जारी, दूसरे के खिलाफ एफआईआर

इस कार्यवाही में थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मोहित चौधरी, हैड कांस्टेबिल अमित कुमार, रोहित तेवतिया और कांस्टेबिल मनेन्द्र कुमार, मोहित कुमार, सुभाष चंद, निशांत कुमार, संदीप कुमार, सैनी कुमार व गगन कुमार शामिल रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय