Thursday, April 3, 2025

मुज़फ्फरनगर में फर्टिलाइजर विक्रेताओं ने विकास भवन पर किया हंगामा, बोले-चीनी मिलों के कारण व्यापार हुआ चौपट

मुजफ्फरनगर। जनपद के कीटनाशक एवं फर्टिलाईजर विक्रेताओं ने आज विकास भवन पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिला कृषि रक्षा अधिकारी यतेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया है कि जनपद की चीनी मिलों द्वारा कुछ वर्षों से किसानों को चुनिंदा कीटनाशक, जैसे कोराजन और फरटेरा आदि घर-घर जाकर जबरन बेचे जा रहे हैं, जिससे जनपद के लाईसेंस धारक कीटनाशक व फर्टिलाईजर विक्रेताओं का कामकाज पूरी तरह से ठप्प हो गया है। विक्रेताओं ने चीनी मिलों द्वारा किसानों को बेचे जा रहे कीटनाशकों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाये हैं।

एनसीआर के दो नामी बिल्डरों पर प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, एक की आरसी जारी, दूसरे के खिलाफ एफआईआर

आज प्रात: के समय जनपद भर के सैंकडों लाईसेंसधारी कीटनाशक एवं फर्टिलाइजर विक्रेता विकास भवन पहुंचे। उन्होंने वहां पर जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि जनपद की चीनी मिलों द्वारा किसानों को घर-घर जाकर अपने अप्रशिक्षित कर्मचारियों एवं गन्ना सुपरवाइजर के माध्यम से चुनिंदा कीटनाशक, जैसे कोराजन और फरटेरा आदि किसानों को जबरन बेचे जा रहे हैं। कीटनाशक विक्रेताओं का कहना है कि किसानों को दिये जा रहे कीटनाशकों की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं है।

कुणाल कामरा की मुश्किलें फिर बढ़ीं, शिवसेना नेता ने ईओडब्ल्यू को दी शिकायत

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जनपद की कीटनाशक व फर्टिलाइजर निर्माण इकाईयों द्वारा भी अपनी इकाईयों में रिटेल काउंटर लगाकर किसानों को उत्पाद विक्रय किये जा रहे हैं, जबकि समय-समय पर की जाने वाली जांच में इन इकाईयों के उत्पाद मानकों के विपरीत पाये गये हैं। इनके इन कृत्यों से लाईसेंस धारक कीटनाशक व फर्टिलाईजर विक्रेताओं के व्यापार पर संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसे रोका जाना चाहिए। कीटनाशक एवं फर्टिलाईजर विक्रेताओं ने अपनी मांगों के सम्बन्ध में जिला कृषि रक्षा अधिकारी यतेन्द्र सिंह को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें समस्या के त्वरित निस्तारण की मांग की गई है।

मीरापुर में टाटा की नकली चाय के पैकेट बनाते हुए एक आरोपी गिरफ्तार

ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद की समस्त चीनी मिलों में फर्टिलाइजर के क्रय-विक्रय को प्रतिबंधित किया जाये, जनपद के शुगर मिल कर्मचारियों/गन्ना सुपरवाईजरों को गन्ना किसानों के खेतों का निरीक्षण कराने के आदेश जारी हो तथा गन्ना कामदरों/गन्ना सुपरवाईजरों द्वारा किसानों के घर-घर जाकर कीटनाशक व फर्टिलाईजर की बिक्री का प्रतिबंधित किया जाये तथा जनपद के सभी कीटनाशक व फर्टिलाईजर निर्माण इकाईयों के रिटेल लाईसेंस निलम्बित कर रिटेल काउंटर समाप्त किये जायें। ज्ञापन देने वालों में दीपक राठी, अनुभव गर्ग, विकास चौधरी, राजेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, राहुल राठी, शुभम त्यागी, उधम सिंह, अमर, धर्मेन्द्र कुमार, लीलू गुर्जर, सतेन्द्र त्यागी और राहुल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

 

कपिल देव की मांग पर 18 करोड़ की लागत के नालों को मिली मंजूरी, पहली किश्त जारी

कीटनाशक विक्रेता चौधरी शुभम त्यागी ने बताया कि शुगर मिलों द्वारा पिछले कुछ वर्षों से चुनिंदा कीटनाशक, यथा-कोराजन और फरटेरा किसानों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं। परन्तु इस वर्ष सभी प्रकार के कीटनाशक व फर्टिलाइजर मिल्स के कर्मचारियों,गन्ना सुपरवाइजरों द्वारा किसानों के घर-घर जाकर किसानों के ना चाहते हुए भी दिए जा रहे हैं। तथा जनपद की कीटनाशक व फर्टिलाइजर निर्माण इकाइयों द्वारा अपनी इकाइयों में रिटेल काउंटर लगाकर किसानों को उत्पाद बेचे जा रहे हैं। जबकि समय-समय पर की जाने वाली जाँच में इन इकाइयों के उत्पाद मानकों के विपरीत पाये गये हैं। जिसकी वजह से लाइसेंस धारक कीटनाशक व फर्टिलाइजर विक्रेताओं का व्यापार ख़त्म होता जा रहा है।

गन्ना भुगतान को लेकर राकेश टिकैत का बड़ा बयान, कहा-धरना देना ही पड़ेगा!

कृषि रक्षा अधिकारी यतेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि नकली फर्टिलाइजर बेचने वाले व्यापारियों पर एवं मिलो पर उचित कार्रवाई की जाएगी और मीडिया के माध्यम से किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया जाएगा। अगर गांव में कोई अवैध रूप से कीटनाशक दवाइयों की बिक्री करता है तो उसके खिलाफ शिकायत कर सकेंगे।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय